Hello दोस्तों , आप सभी का Digitech Skill ब्लॉग मे स्वागत है , इस पोस्ट मे हम जानेंगे Blogging kaise kare in hindi और Mobile से Blogging कैसे करे लेकिन सबसे पहले हम जानते है की आखिर Blog क्या होता है? What is Blog in Hindi –Blog एक ऐसी Website है जहाँ पर हमे अलग अलग Niche से सम्बंधित Topic पर एक लेख के रूप मे पूरी जानकारी मिलती है जिसको पढकर Internet User को अपनी किसी भी Quarry का आसानी से जबाब मिल जाता है अब सवाल ये आता है की खुद का Professional Free Blog कैसे बनाएं ताकि अगर कोई भी User हमारी Website पर किसी भी ब्लॉग को पढ़े तो उसको एक बेहतर जानकारी मिल सके

Blogging kaise kare in hindi | Mobile से Blogging कैसे करे-
Blogging kaise kare in hindi और Mobile से Blogging कैसे करे ये समझने से पहले हमे ब्लॉग क्वे लिए एक Niche का चुनाव करना पड़ता है Niche का मतलब होता है कोई भी एक ऐसा टॉपिक जिस पर हम एक बेहतरीन लेख लिख पाए | अब आपके मे सवाल आ रहा होगा की आखिर आप ब्लॉग के लिए कौन कौन से Niche का चुनाव करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आये और उस पर ट्रैफिक आने लगे |
अब आपके मन मे बहुत से सवाल आ रहे होंगे जैसे की Which niche is best for blogging?
What niches are most profitable?
What blogs are in demand?
Which niche has the highest traffic?
Which niche is best for beginners?
What kind of blog is profitable? तो आप घबराइए मत, मैं आपको बताऊंगा 11 Niche Ideas जिनपर आप अगर ब्लॉग लिखना शरू करेंगे तो धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर जरूर Traffic आने लगेगा और आपका Blog रैंक होने लगेगा |
Blogging Niche Ideas That Will Make Money In 2023 :-
- Fashion
- Movies Reviews
- Diet & Fitness
- Cooking
- Education
- Sports
- Finance & Stock Market
- Technology
- Biographies
- Gaming
- Motivation
Blogging कैसे शुरू करें – How To Start Blogging in Hindi 2023
तो चलिए अब हम जानते है की Blogging कैसे शुरू करें – How To Start Blogging in Hindi 2023 ,Blogging शरू करने के 2 तरीके है या तो हम Free मे Blogging कर सकते है या फिर Paid, तो सबसे पहले हम जानते है की फ्री ब्लॉग कैसे बनाये – Free मे Blogging करने के लिए आप Blogger पर आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते है , अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा की क्या Blogger से पैसा कमाया जा सकता है? ,तो इसका जबाब है हां क्योकि Blogging के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है “Content” ,अगर एक बार हमारा Content एक User की Quarry को Solve करने मे कामियाब हो जाता है , तो हमारे Blog पर ट्रैफिक आने लगता है जिससे Google AdSense का Approval भी हमे मिल जाता है और हमे अपने ब्लॉग से Earning होनी शरू हो जाती हैं

Blogging करने का दूसरा तरीका है WordPress.org | ज्यादातर लोग जिनको Coding का ज्ञान नहीं होता है वो WordPress.org पर डोमेन और होस्टिंग खरीदकर Blogging Career की शरुआत करते है | अब हम जानते है की क्या वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना आसान है? इसका जबाब है हाँ, क्योकि WordPress पर हमे किसी भी Coding Skill की जरूरत नहीं होती , WordPress पर हम अपनी Blogpost मे किसी भी प्रकार की Editing करने के लिए बहुत से Plugins का इस्तेमाल कर सकते है , अपनी वेबसाइट को अपनी पसंद के अनुसार Customized कर सकते है , अपनी वेबसाइट की Speed को बढ़ने के लिये हम एक लाइटवेट थीम को भी Install कर सकते है
Blog से पैसे कैसे कमाए
Blog से पैसे कमाने के 2 तरीके है या तो हम फ्री मे Blogger.com पर ब्लॉग लिखना शरू कर दे या फिर हम WordPress पर Blogging करे | अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा की WordPress पर Blog कैसे बनाये | WordPress पर ब्लॉग बनाने से पहले हमे इन 7 Step को करना जरुरी है-
1. Hostinger या Go Deddy से डोमेन और होस्टिंग खरीदे –https://www.hostinger.com/
2. WordPress Install करे
3. WordPress पर जरुरी plugins Install करे जैसे की –
- LuckyWP Table of Contents
- Rank Math
- Classic Editor
- Recent Posts Widget With Thumbnails
- Share Buttons by AddThis
- Site Kit by Google
- WP Super Cache
4. Website के लिए एक लाइटवेट थीम को install करे |
5. Blog पर About , Contact us , Disclaimer और Privacy Policy के अलग अलग Pages बनाये
6. अपनी Website को Google Search Console पर Submit करे
7. Blog पर Article लिखना शरू करे और आर्टिकल को Google Search Console पर सबमिट करे
Blog को रैंक कैसे करे?
Website बनाने और एक बेहतरीन Blog लिखने के बाद हमारा सबसे जरूरी काम होता है अपनी Website या Blog पर ज्यादा से ज्यादा Traffic लाना, तो अब सब ये आता की हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफ़िक कैसे लाएं? Blog पर ज्यादा से ज्यादा Traffic लाने के लिए हमे ब्लॉग का SEO करना बहुत जरुरी होता है |

तो चलिए अब हम जानते है हम अपने ब्लॉग का SEO कैसे करे –
SEO ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) -Search Engine Optimization को हम 3 भाग मे Divide करते है जो इस प्रकार है – On-Page SEO, Off-Page SEO और Technical SEO
On-Page SEO – इसके अंदर हम अपनी Blogpost का On-Page SEO करते है | जिसमे हम Keyword Research , Blog का Title , URL Structure , Image का Alt Text आदि की विस्तार से चर्चा करेंगे
Blog का ऑन पेज SEO कैसे करे ?
1. Keyword Research करना – जब भी हम किसी भी Niche पर कोई भी लेख लिखते है तो हमे सबसे पहले यह Check करना पड़ता है की आखिर लोग उस Niche से सम्बंधित क्या क्या Quarry सर्च कर रहे है और किस कीवर्ड पर हमे अपने ब्लॉग को रैंक करवाना है | जिस भी Keyword को हम ब्लॉग का Title बनाते है वही keyword हमारा Focus Keyword बन जाता है | इसलिए हमे कोई भी लेख लिखने से पहले Keyword Research जरूर करना चाहिए | अब आपके मे सवाल आ रहा होगा की Hindi Blog ke liye keywords Research kaise kare – Keyword Research करने के लिए आप गूगल के Free Tool- Google Keyword Planner https://ads.google.com/official/keywordplanner या Ahrefs Keyword Generator – https://ahrefs.com/keyword-generator की मदद ले सकते है |
2. Title Tag मे Keyword का इस्तेमाल करे – कीवर्ड रिसर्च करने के बाद हमे Blog के Title Tag मे भी उस Keyword का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हमारा Blog एक Relevant Blog बन सके और हम अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा से ट्रैफिक लाने मे आसानी हो सके |
3. Post के URL मे Keyword इस्तेमाल करे – एक बात हमेशा ध्यान रखे की हमारी Post या वेबसाइट का URL छोटा हो , जिससे कोई भी यूजर जब हमारी वेबसाइट पर Visit करे तो उसे कोई Confusion न हो , हमे अपने कीवर्ड का इस्तेमाल Post के URL मे भी करना चाहिए , ऐसा करने से हमारे Blog के रैंक होने के Chances बढ़ जाते है |
4. Blog पर Internal और External Links जरूर बनाये – Blog को रैंक करवाने के लिए हमे अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे Post की Internal Link को जरूर शामिल करना चाहिए जिससे जब भी कोई यूजर हमारी किसी पोस्ट को पढ़े तो उसको दूसरे पेज पर जाने के लिए कोई Quarry न करनी पड़े , इससे हम एक साथ बहुत सारी Post पर ट्र्रैफिक ला सकते है , इसके साथ ही हमे External Links भी बनानी चाहिए , ऐसा करने से हम गूगल पर अपनी ब्लॉग की रैंकिंग्स सुधार सकते है |
5. एक बेहतर Content लिखे – Blog पर Traffic लाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है की हमारा कंटेंट कैसा हैं , आजकल गूगल पर किसी भी टॉपिक पर हमे हज़ारो लेख पढ़ने को मिल जाते है , अब सवाल ये आता है की कोई भी User हमारे ही Content को क्यों पढ़ेगा ? तो इसका जबाब है की अगर हमारा Content किसी भी User की Quarry को Solve करने मे कामियाब हो जाता है तो हमारे Blog पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आना शरू हो जाता है , क्योकि “Content is the King”
6. Post मे H1 और H2 Heading का इस्तेमाल जरूर करे – Blog की रैंकिंग्स सुधारने के लिए हमे अपने Blog मे H1 और H2 Headings का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए , जिससे जब भी Google का Crawler हमारे Article को पढ़े तो उसको अच्छे से पता चल जाये की हमारा Blog किस बारे मे है और गूगल को को Confusion न हो | ऐसा करने से Google हमारे Blog को Search Engine Result Page मे दिखाना शरू कर देता है और हमारे Blog पर Traffic आने लगता है |
7. Blog पर Image का Alt Text जरूर लिखना – Blog की Ranking सुधारने के लिए हमे अपने ब्लॉग पर Content को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए उसमे Images का भी इस्तेमाल करना चाहिए , लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखे की हमे Blog पर Image का Alt Text जरूर लिखना चाहिए जिससे जब भी गूगल का Crawler हमारे ब्लॉग को पढ़े तो उसको किसी भी प्रकार की Confusion न हो और उसे हमारी Post को Rank करवाने मे आसानी हो सके |
Blog का Off-Page SEO कैसे करे ?
किसी भी ब्लॉग को रैंक करने के लिए जितना जरुरी उसका ऑन पेज SEO करना है , उतना ही जरुरी ऑफ पेज SEO करना भी है | तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ की किन किन तरीको से हम अपने ब्लॉग का Off-Page SEO कर सकते है |
1. अलग अलग वेबसाइट पर अपने Blogpost का Backlink बनाना – Blogging का मतलब सिर्फ Content लिखकर उसको Publish करना नहीं है बल्कि अपने Blog को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना भी है जिसके लिए हम High Authority वेबसाइट पर अपने ब्लॉग का Backlink बनाते है ताकि External Traffic हमारे ब्लॉग पर आ सके और ब्लॉग को रैंक होने मे आसानी हो सके |
2. Social Media पर अपने Blog को शेयर करना – आजकल इंटरनेट की दुनिया मे हर कोई किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – Twitter , Instagram , WhatsApp , Facebook आदि का इस्तेमाल जरूर करता है , इसलिये हमे इस सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग को जरूर शेयर करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे ब्लॉग को पढ़ सके और हमारा ब्लॉग रैंक हो सके |
3. Guest Blogging – इसके अंदर हम अपने Content को अलग अलग वेबसाइट पर जाकर Post करते है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग हमारा Content पढ़कर हमारी वेबसाइट पर Visit करते है और हमारे ब्लॉग पर Traffic आना शरू हो जाता है |
4. Blog Commenting – इसके अंदर हम किसी भी High Authority वेबसाइट पर जाकर अपने Niche से सम्बंधित जानकारी को कमेंट के जरिये लोगो तक पहुँचा सकते है, जिससे लोग Directly हमारे Blogpost पर आ सके और Blog पर ट्र्रैफिक बढ़ना शरू हो जाए |
Blog का Technical SEO कैसे करे ?
Blog ka Technical SEO करने के लिए हमे 3 Steps को जरूर करना होता है –
1. अपनी वेबसाइट को SSL Certificate देना – कोई भी User हमारी वेबसाइट पर Visit करता है या नहीं , यह इस बात पर निर्भर करता है की हमारी Website एक Secure Website है या नहीं , हमे अपनी Website को SSL Certificate देना चाहिए ताकि जब भी गूगल का क्रॉलर हमारी वेबसाइट पर Visit करे तो उसको रैंक करवाने मे आसानी हो सके |
2. वेबसाइट को Mobile Friendly बनाना – आजकल लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल अपने Mobile से ही करते है इसलिये हमे यह जरूर ध्यान रखना चाहिए की हमारी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली हो ताकि कोई भी यूजर हमारे ब्लॉग को आसानी से पढ़ सके और हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ सके |
3. Webpage की Loading Speed को बढ़ाना – आपने चाहे कितना ही अच्छा Content क्यों न लिखा हो लेकिन अगर आपकी Website को Load होने मे ही 2 मिनट का समय लग रहा है तो User हमारी Website से Exit हो जाएगा जिससे Bounce Rate भी बढ़ जाएगा जिससे गूगल की नजर मे एक Negative Impacts पड़ेगा , इसलिए हमे अपनी Website की Loading Speed को सुधारना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे ब्लॉग पर आ सके और हमारा Blog गूगल पर रैंक हो सके |
Conclusion –
इस लेख मे हमने सीखा की Blogging kaise kare in hindi और Mobile से Blogging कैसे करे साथ ही साथ हमने समझा की Blogging Niche Ideas That Will Make Money In 2023 और Blog को रैंक कैसे करे जिसमे हमने क़िसी भी Blog को रैंक करवाने के लिए 3 जरुरी Factors पर विस्तार से चर्चा की जैसे की – ऑन-पेज SEO , ऑफ-पेज SEO और Technical SEO , तो मे आपसे आशा करता हूँ की आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ा होगा और अच्छे से समझा होगा की Blogging क्या है- 2023 में Blogging कैसे शुरू करे और पैसे कमाये | अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप मुझे कमेंट सेक्शन मे Comment करके जरूर बताइये |
FAQ
Ques-1 ब्लॉग को हिंदी मे क्या कहते है ?
ब्लॉग का मतलब होता है एक ऐसी वेबसाइट जहां पर हम अलग अलग Niche से सम्बंधित अलग अलग Topics पर एक लेख लिखते है , जिसे हम “Content Writing” भी बोलते है |
Ques-2 भारत का सबसे बड़ा ब्लॉगर कौन है ?
ब्लॉग्गिंग की दुनिया मे भारत का सबसे बड़ा Blogger एम.एस नश्तर है।, उनकी हर एक वेबसाइट के कुल 125 Pages है और उन सभी पेज पर कुल 5 लाख से अधिक Followers है | उनकी वेबसाइट पर हर दिन लगभग एक लाख Views का ट्रैफिक आता है |
Ques-3 क्या ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाया जा सकता है ?
जी हाँ , अगर हम एक ऐसा ब्लॉग लिखते है जो सबसे अलग हो और लोगो की Quarry को सॉल्व करने मे कामियाब हो जाये तो हम उस ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला कर Blog से पैसे कमा सकते है |
Ques-4 फ्री मे ब्लॉग्गिंग कैसे सीखे ?
ब्लॉग्गिंग करने के लिए हमारे पास 2 तरीके होते है , जिनमे पहला तरीका है WordPress पर ब्लॉग लिखना जो की एक Paid तरीका है और दूसरा तरीका है Blogger.com पर जाये और वहां पर ब्लॉग लिखना शरू करे जो की एक दम फ्री है , आप कुछ महीने Blogging वहीं पर सीखे और फिर जब आपको लगे की आपको ब्लॉग्गिंग की अच्छी समझ हो गयी है फिर आप WordPress पर Blogging करना शरू कर सकते है |
Ques- 5 ब्लॉग से फ्री मे पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉग से फ्री मे पैसे कमाने के बहुत से तरीके है , जिनमे प्रमुख है –
*Google Adsense और दुसरे Ads Monetization से
*Affiliate Marketing के द्वारा
*Sponsored Post के द्वारा Services देकर .
*Ebook बेचकर
*Direct Advertisement के द्वारा
*Sponsored Social Media Posts के द्वारा
*Online Courses बेचकर