Digital marketing se paise kaise kamaye |why digital marketing as a career| डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

हैलो दोस्तों Digitech Skill Blog मे आपका स्वागत है , इस ब्लॉग मे हम जानेंगे की हम Digital marketing se paise kaise kamaye लेकिन उससे पहले हमे समझना होगा why digital marketing as a career? दोस्तों जैसा की आप सबको पता ही है की आजकल सब कुछ Online हो गया है फिर चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो , ऑनलाइन बुकिंग या फिर ऑनलाइन पेमेंट करना हो , हर कोई इस डिजिटल वर्ल्ड का भागीदार बन चुका है , आजकल हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है जिसपर लोग अपने पुरे दिन का लगभग 80 % समय इंटरनेट का इस्तेमाल करके ही व्यतीत करते है , इसलिए जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता गया बड़े बड़े बिजनेसमैन ने अपने Business को Digitally प्रमोट करना शरू कर दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक किसी भी व्यापार को Digitally पहुँचाया जा सके और निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके | इस डिजिटल दुनिया मे किसी भी बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए सबसे ज्यादा काम आने वाली Skill का एक ही नाम है – “SEO” इसका मतलब होता है – Search Engine Optimization , अपने बिज़नेस को लोगो तक पहुंचाने के लिए हमे सिर्फ एक वेबसाइट का निर्माण करना जरूरी नहीं होता बल्कि उस वेबसाइट को गूगल पर रैंक करवाना भी उतना ही जरूरी होता है ताकि हमारा बिज़नेस ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आसानी से पहुंच सके |

Contents hide

डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे सीखें

डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे सीखें | Digital Marketing in Hindi

पुराने समय मे जब इंटरनेट का इतना इस्तेमाल नहीं हुआ करता था तो लोग अपनी वस्तुओं और सेवाओं के प्रचार करने के लिए पोस्टर, अखबारों और टेम्प्लेट आदि मे विज्ञापन के माध्यम से अपनी वस्तुओं और सेवाओं के मार्केटिंग करते थे , धीरे धीरे वक़्त बदलता गया और इंटरनेट की सुनामी पुरे देश भर मे फ़ैल गयी और ज्यादा से ज्यादा लोगो ने इंटरनेट का इस्तेमाल करना शरू कर दिया , ऐसे मे बड़े बड़े उद्योगपति भी अपने Business को Digitally प्रमोट करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे , क्योकि आजकल सबके पास मोबाइल फोन है और हर कोई प्रतिदिन इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करता है फिर चाहे ऑनलाइन बुकिंग करनी हो , ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करनी हो हर चीज़ मे इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर होता है तो ऐसे मे कहा जा सकता है की अपनी वस्तुओं और सेवाओं को इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना Digital Marketing कहलाती है इसे हम Online Marketing भी कह सकते है |

हमने ये तो जान लिया की आखिर डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है , अब आपके मे जरूर एक सवाल आ रहा होगा की आखिर डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे ? Digital Marketing  सीखने के लिए हम 2 तरीको को अपना सकते है , जिसमे से पहला तरीका है फ्री और दूसरा तरीका है Paid |

Free Digital Marketing Course in Hindi 2023

फ्री मे Digital Marketing Course सीखने के लिए हमारे पास बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिनमे से Best Digital Marketing course for free with Certificate प्लेटफार्म इस प्रकार है –

*Google Free Digital Marketing Course
*fundamental of Digital Marketing
*Google ad Display Certification
*Google ad Search Certification
*Google ad app Certification
*Udemy Online Courses
*LearnVern Complete Tutorial in Hindi

Best Digital Marketing Institute in India 

दोस्तों, अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा की Best Digital Marketing Institute in India कौन से है , जहां से हम Digital Marketing Course सीखकर एक Authentic Certificate प्राप्त कर सके और बड़ी बड़ी MNC कम्पनियो मे जॉब कर सके | Best Digital Marketing Institute in India इस प्रकार है –

1.Digiperform

Location: Kailash Colony, Delhi

C:-ontact us: +919599294321

Website :- https://digiperform.com/

2. Edu pristine

Location:- Connaught Place, New Delhi

Contact:-18002005835

Website:-  https://www.edupristine.com/

3. Simply Digital

Location:- New Delhi

Contact: +917827068882

Website- https://simplydigital.in/

4. All India Management Association

Course fee: INR 36000+ GST

Location: Lodi Colony, New Delhi

Contact: +911124645100

5. Digital Academy India

Location – Delhi

Contact +91-80100-33033

Website:-  https://www.digitalacademyindia.com/

6. Digital Vidya

Course fee INR 49,900+ service tax

Location: Pitampura, Delhi

Contact: 011-47597475/ 8010033033

Website:-  https://www.digitalvidya.com/

7. ITTCD India

Course Fees: Rs. ₹18,000

Duration: 3 months

Contact – 09971050903

Website:-  https://www.ittrainingcoursedelhi.in/

8. Delhi Courses

Location:-  Delhi

Contact: +91 9990716846, +919990128280

Website:-  https://www.delhicourses.in/

Digital marketing se paise kaise kamaye – डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Digital Marketing से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनको सीखने के बाद हम एक Professional Marketer की जॉब हासिल कर सकते है या फिर Freelance पर भी काम कर सकते है और अपनी Skill को बेहतर बना सकते है , तो चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं की Digital marketing se paise kaise kamaye-

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

 

1. Content Writing से पैसे कमाए – डिजिटल मार्केटिंग के अंतगर्त Content Writing करके हम अच्छा पैसा कमा सकते है | हम किसी भी वेबसाइट या Blog के लिए एक बेहतरीन Content लिखकर उससे पैसा कमा सकते है | इस तरीके को हम “Content Marketing” भी कह सकते है | Content Writing करने के लिए हमे अच्छे से Keyword Research करना आना चाहिये क्योकि हमारा काम सिर्फ एक बेहतरीन कंटेंट लिखना नहीं होता बल्कि उस कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना भी होता है ताकि हमारी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आ सके |

2. Search Engine Optimization (SEO) – SEO की Full Form है – Search Engine Optimization , इसके अंतगर्त हम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को Search Engine Result Page पर रैंक करवाते है | SEO की मदद से हम अपनी वस्तुओं और सेवाओं को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है | Digital Marketing की दुनिया मे SEO एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , SEO की मदद से हम अपने किसी भी Product या Service को ऑनलाइन Sell कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है |

3. Pay-Per-Click (PPC) – Digital Marketing के अन्तगर्त अपनी वस्तओं और सेवाओं को प्रमोट करने के 2 तरीके है , या तो हम Organically प्रमोट सकते है या फिर Paid Promotion कर सकते है | Paid Promotion करने के लिए हमे गूगल को कुछ धनराशि का भुगतान करना पड़ता है , जिसके बाद गूगल हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना शरू कर देता है और हमे Earning होनी शरू हो जाती है |

4.Affiliate Marketing– आजकल लोग किसी भी चीज़ को खरीदने से पहले उसको ऑनलाइन सर्च करते है उसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग करनी शरू कर देते है , Affiliate Marketing के जरिये हम बड़ी बड़ी E-Commerce कंपनी जैसे Amazon ,Flipkart , Myntra अदि से Affiliate हो जाते है जहां पर अगर कोई भी User किसी भी प्रोडक्ट को buy करता है तो हमे उसका कमीशन मिलने लगता है और हमारी Earning शरू हो जाती है |

5.Email Marketing – ईमेल मार्केटिंग का उपयोग ज्यादातार Affiliate Marketing के लिए किया जाता है। इसके अंतगर्त हम अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Email Campaign चलाना शरू कर देते है जिसमे हमे अपने प्रोडक्ट की जानकारी Email की मदद से लोगो तक पहुँचानी होती है , ताकि ज्यादा से ज्यादा तक हमारे प्रोडक्ट की जानकारी हो सके और हमारा Product Sell हो सके और हमारी Earning शरू हो जाये |

6. Social Media Marketing- आजकल सबके पास अपना स्मार्टफोन है और सब किसी न किसी Social Media Platform पर अपना टाइम खर्च करते है , Instagram , Twitter , Youtube , whatsapp आजकल सब इस्तेमाल करते है। इसलिये हम अपनी वस्तओं और सेवाओं के प्रचार के लिए इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है , और अपने प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |

7.Ebook बेचकर पैसे कमाए – अगर हमे Digital Marketing या किसी भी Skill की अच्छी जानकारी हो गयी है तो हम अपनी जानकारी को एक Ebook के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है , हम अपनी Ebook को E-Commerce वेबसाइट जैसे Amazon , Flipkart आदि पर डाल कर उसे बेच सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है|

8. YouTube से पैसे कमाए – अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा की आखिर youtube se paise kaise kamaye , Youtube आज के समय मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म है लेकिन अब बात आती है की हम Digital Marketing के अंतगर्त Youtube से पैसे कैसे कमा सकते है तो इसके लिए हमे अपने Niche से सम्बंधित आर्टिकल को एक वीडियो फॉर्मेट के रूप मे लोगो तक पहुँचाना होता है , ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी वीडियो को देखे और हमारे चैनल पर ट्रैफिक आने लगे और हम ज्यादा से ज्यादा Earning कर सके |

वैसे तो Digital Marketing करने के और भी बहुत से तरीके है पर मैंने आपको सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले तरीको के बारे मे ही बताया है ताकि आप इन सभी तरीको को ध्यान से समझकर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके |

Why Digital Marketing as a career – डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

दोस्तों अब आपके मन मे बहुत से सवाल आ रहे होंगे जैसे की Why Digital Marketing as a career या डिजिटल मार्केटिंग करने के फायदे क्या है ? तो मै आपको बताता हूँ की हमे डिजिटल मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए , जैसा की आप सभी को पता ही है आजकल सबकुछ ऑनलाइन हो गया है फिर चाहे ऑनलाइन मूवी टिकट बुक करना हो या ऑनलाइन शॉपिंग करना हो हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करता है तो ऐसे मे अपनी किसी भी वस्तु या सेवाओं के प्रचार के लिए पोस्टर या टेम्पलेट लगाने की जगह है Digitally माध्यम से अपने प्रोडक्ट की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है यही कारण है की आजकल Digital Marketing मे लोगो को रूचि बढ़ती जा रही है और लोग इस Skill को अच्छे से सीखकर ज्यादा से ज्यादा पैसे भी कमा रहे है , अब मे आपको बताता हूँ की आप Digital Marketing Course करने के बाद किन किन Post के लिए Eligible हो सकते हो –

Digital Marketing jobs for freshers – डिजिटल मार्केटिंग जॉब मैं कितनी पोजीशन होती है?
  • Content Marketing Manager
  • Content Marketing Specialist
  • Product Marketing Manager
  • Product Marketing Specialist
  • Social Media Influencer
  • Social Media Manager
  • Social Media Specialist
  • Marketing Analyst
  • SEO Manager
  • SEO Specialist
  • Digital Marketing Specialist

आपने क्या सीखा ? 

इस ब्लॉग मे हमने सीखा की Digital marketing se paise kaise kamaye जिनमे हमने Digital Marketing करने के बहुत से तरीको पर विस्तार से चर्चा की साथ ही साथ हमने सीखा की why digital marketing as a career जिसमे हमने समझा की Digital Marketing करना क्यों जरूरी है और हमने समझा की डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या क्या है जिसको सिखने के बाद हम अपनी वस्तओं और सेवाओं को ऑनलाइन प्रमोट करके ज्यादा से लोगो को अपने प्रोडक्ट की जानकारी देकर वहां से ज्यादा से ज्यादा पैसा भी कमा सकते है , तो दोस्तों मे आशा करता हूँ की आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ा कर समझा होगा की हम Digital marketing के जरिये किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है , अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो आप मुझे कमेंट सेक्शन मे कमेंट करके जरूर बताइये , धन्यवाद |

 

FAQ:

Ques 1. डिजिटल मार्केटिंग मे क्या क्या सिखाया जाता है?

Digital Marketing के अंतगर्त हमे सोशल मीडिया मार्केटिंग , SEO , Content Marketing आदि के जरिये अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो तक पहुँचाना सिखाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ला सके और ट्रैफिक बढ़ा कर हम ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके |

Ques 2. डिजिटल मार्केटिंग मे क्या काम करना होता है?

डिजिटल मार्केटिंग के अंतगर्त हमे अपने किसी भी प्रोडक्ट की ब्रांड वैल्यू बढ़ानी होती है , ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हमारा प्रोडक्ट पहुंच पाए और हमारी वस्तओं और सेवाओं को ऑनलाइन बेचा जा सके जिससे हमे एक अच्छा पैसा मिल सके|

Ques 3. डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है?

डिजिटल मार्केटिंग करने के बहुत से तरीके है जिनमे से प्रमुख है , Content Writing , Email Marketing , Social Media Marketing और Affiliate Marketing आदि जिनके माध्यम से हम अपनी वस्तओं और सेवाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाते है और हमारी वेबसाइट पर Traffic बढ़ने लगता है और हमे Earning होनी शरू हो जाती है |

Ques 4. डिजिटल मार्केटिंग की सैलरी क्या होती है?

आप सबके मन मे एक सवाल जरूर होगा की आखिर डिजिटल मार्केटिंग के अंतगर्त सैलरी कितनी होती है , जैसा की आप सबको पता ही है Digital Marketing एक बहुत बड़ा टॉपिक है इसलिए शरुआत मे सैलरी कम होती है लेकिन जैसे जैसे इस Digital Field मे अनुभव होने लगता है तो हमारी सैलरी अनुभव और स्किल के आधार पर 6 से 7 लाख तक पहुँच जाती है |

Ques 5. डिजिटल मार्केटिंग कौन कर सकता है?

Digital Marketing करने लिए लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती बल्कि एक Creative Mind की जरुरत पड़ती है , आप चाहे 12th पास हो या किसी भी Background से हो आप आसानी से Digital Marketing Skill सीखकर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है |

Ques 6. डिजिटल मार्केटिंग मे कितने कोर्स होते है?

Digital Marketing के अन्तगर्त कुल 7 कोर्स होते है जिनमे से प्रमुख है – 1. Social Media Marketing 2. Affiliate Marketing 3. Content Marketing 4. Youtube Marketing 5. Search Engine Optimizations  6. Google My Business 7. Email Marketing

Ques 7. डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Digital Marketing के अन्तगर्त हमे Market का ज्ञान होना बहुत जरूरी है फिर चाहे हम 12th पास हो या ग्रेजुएट कोई फर्क नहीं पड़ता |

Ques 8. क्या मुझे डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई करनी चाहिए?

आप सभी को पता ही है आजकल सबकुछ Digital हो गया है तो ऐसे मे Digital Marketing field मे हमे जॉब के बहुत सारे अवसर मिलते है , Digital Marketing Skill को Develop करके हम जॉब हो या बिज़नेस दोनों जगह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है और अपने सपनो को भी पूरा कर सकते है | इसलिए हमे Digital Marketing की पढाई जरूर करनी चाहिए |

 

Leave a Comment