SEO kya hai ? SEO kaise kare | SEO tutorial in hindi 2023

Hello दोस्तों , इस लेख मे हम जानेगे की SEO kaise kare | SEO की मदद से हम कैसे अपने ब्लॉग को Google मे Top Rank करे ,लेकिन सबसे पहले हमे समझना होगा की आखिर SEO kya hai ? और ब्लॉग को गूगल मे रैंक करवाने के लिए SEO क्यों जरुरी है-

SEO क्या है और SEO कैसे करे?
SEO क्या है और SEO कैसे करे?

 

SEO क्या है और कैसे करे – What is SEO in Hindi 2023

Search Engine Optimizations (SEO) – सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट या services को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करके अपने बिज़नेस को Globally प्रमोट कर सकते है | हमारा SEO करने का मुख्य उद्देश्य सर्च इंजन से अपनी वेबसाइट पर Traffic की मात्रा को बढ़ाना हैं और अपने प्रोडक्ट को digitally प्रमोट करना है |

सर्च इंजन रिजल्ट पेज ( SERP ) पर अपनी website की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए और भी बहुत से फैक्टर्स है जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी Website को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करवा सकते है| SEO के मुख्यता 3 टाइप्स होते है जिनमे शामिल है –On Page SEO , Off Page SEO और Technical SEO . तो चलिए अब हम इनके बारे मे विस्तार से बात करते है ,सबसे पहले हम जानते है की What Is On- Page SEO in Hindi

On Page SEO क्या है और कैसे करे ? | Stepwise On Page SEO Techniques Guide in Hindi 2023

 

On Page SEO -ऑन-पेज SEO एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट के सभी Pages को Optimize करके गूगल पर रैंक करवाते है जिससे हमे ज्यादा से ज्यादा Relevant ट्रैफिक मिलता है| किसी भी वेब पेज को Optimize करने लिए हमे बहुत से factors को ध्यान मे रखना होता है |

1. Title Tag – Title Tag किसी भी वेब पेज पर text के रूप मे show होता है , यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की जब भी हम किसी Webpage का title लिखते है तो वो हमेशा Relevant Keywords पर लिखा होना चाहिए , जिससे कोई भी यूजर जब हमारी वेबसाइट पर visit करे तो उसे Relevant content मिल सके|

Title Tag
Title Tag

 

2. Meta Description :- ये एक ऐसी तकनीक है जिसका सम्बन्ध हमारी website के कंटेंट से होता है, इसके अंदर हम अपने Content का एक छोटा सा हिस्सा लोगो के सामने लाते है जिसको पढ़ते ही कोई भी user हमारी वेबसाइट के Relevant Content को आसानी से पढ़कर हमारी website पर Visit करता है |

Meta Description
Meta Description

3. Headings :- H1 और H2 Headings का Use हम अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज के मुख्य Title या किसी भी Important Point को Keywords का इस्तेमाल करके लोगो के सामने प्रस्तुत करते है |

H1 & H2 Headings
H1 & H2 Headings

 

4. Content – Content को किसी भी वेबसाइट के पेज या ब्लॉग का king माना जाता है , हमारा Content जितना ज्यादा लोगो की Quarries से सम्बंधित होगा उतना ही ज्यादा हम अपनी वेबसाइट को Google पर रैंक करवाने मे सक्षम हो सकते है | कंटेंट के अंदर हमे अपने पेज के Main Keyword को जरूर Add करना चाहिए ताकि हमारा कंटेंट SEO Friendly हो सके और हमारा पेज गूगल पर रैंक हो सके |

5. Images – हमे अपने वेबपेज पर इमेज का Alt Text जरूर लिखना चाहिए और Alt Text हमारे कंटेंट से Relevant होना चाहिए ताकि गूगल को हमारी वेबसाइट को रैंक करवाने मे आसानी हो सके |

Images Alt Text

6. URL :- हमारी वेबसाइट के किसी भी पेज का URL हमेशा हमारे कंटेंट से सम्बंधित होना चाहिए | यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की हमारा URL ज्यादा लम्बा हो और हमे URL मे किसी भी Numbers के इस्तेमाल से बचना चाहिए ताकि जब कभी भी गूगल के स्पाइडर्स हमारी वेबसाइट पर Visit करे तो उन्हें हमारी वेबसाइट के किसी भी पेज को रैंक करवाने मे कोई Confusion ना हो और हमारा कंटेंट या Article गूगल पर फर्स्ट रैंक पा सके |

 

URL
URL

Off Page SEO क्या है और कैसे करे ? | Off Page SEO Techniques in Hindi 2023

Off-Page SEO – Off Page SEO एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से हम Externally ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर लाते है , इसमें हम अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज का Backlink बनाकर उसको Authoritative वेबसाइट पर Submit करते है जिससे हमे अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज को गूगल पर रैंक करवने मे आसानी होती है | अब हम जानते है की हम Backlinks कैसे बनाते है- High Quality Backlink कैसे बनाएं 2023 

 

1. Link Building :- इसके अंदर हम गूगल की Authoritative Websites से अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज के लिए बैकलिंक लेते है जिससे गूगल की नजर मे हमारी वेबसाइट एक trustworthy वेबसाइट बन जाती है और गूगल हमारी वेबसाइट को रैंक करवाता है | किसी भी वेबसाइट से बैकलिंक्स लेने से पहले हमे एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की जिस भी वेबसाइट से हम बैकलिंक्स वो वेबसाइट हमारी वेबसाइट के Relevant होनी चाहिए |

2. Social Media Marketing – ये एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से हम किसी भी वेबपेज पर सोशल मीडिया मार्केटिंग के माध्यम से ट्रैफिक लाते है | इसकी मदद से हम अपने Content और वेबपेज को प्रमोट करके Backlinks Create करते है |

3. Directory Submission :- Directory Submission की मदद से हम अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज को गूगल पर काफी तेजी रैंक करवा सकते हैं | यहां ध्यान देने वाली बात यह है की आपको अपनी वेबसाइट का Directory Submission एक Niche Directory मे ही Submit करना चाहिए

4. Social Bookmarking :- इसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट के Blogposts या Pages को गूगल की पॉपुलर Bookmarking Sites जैसे StumbleUpon, Digg, Delicious, Reddit, Quora इत्यादी में Submit करना होगा और हमे Relevantअपने Tags का use करना होगा ताकि हम अपने  Content को Target Audience तक पंहुचा सके |

5. Article Submission – गूगल पर अपने किसी भी ब्लॉग या आर्टिकल को रैंक करवाने के लिए हमे Popular article directory sites जैसे की Ezine, Go Articles, Now Public पर publish करना पड़ता है जिससे धीरे धीरे हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है और हमारी वेबसाइट गूगल मे रैंक हो जाती है |

6. Commenting – हमे अपनी वेबसाइट पर Direct ट्रैफिक लाने के लिए ब्लॉग कमेंटिंग जरूर करनी चाहिए , इसकी मदद से हम किसी भी वेबसाइट के Blogpost मे अपनी Website का लिंक देना होता है जिससे कोई भी यूजर हमारी वेबसाइट पर Direct Visit कर सके पर हमे एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की हमे अपने Niche से Related जानकारी को लोगो को पहुँचाना चाहिए ताकि जब कभी भी गूगल के Crawlers हमारे उस लिंक पर visit करे तो उसे Relevancy प्राप्त हो सके |

 

Technical SEO क्या है और कैसे करे -Technical SEO In Hindi Guide 2023

किसी भी वेबसाइट का ऑफ पेज और ऑन पेज SEO करने के साथ साथ Technical SEO करना भी उतना ही जरुरी है ,अब हम जानते है की गूगल पर किसी भी Website या ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए Technical SEO क्यों जरुरी है –

Website के लिए Technical SEO क्यों Important हैं? 

1. वेबसाइट का Best User Experience देने के लिए |
2 . गूगल को वेबसाइट की Crawling करने मे मदद करने के लिए |
3 . Webpages की Loading स्पीड बढाने के लिए |
4. वेबसाइट को Secure करने के लिए ताकि कोई भी यूजर जब हमारे Webpages पर आये तो उसे वेबसाइट Authentic लगे |
5. वेबसाइट को Mobile Friendly बनाने के लिए |
6. Broken Links से बचने के लिए , (ऐसे लिंक्स जिनपर क्लिक करने के बाद हमे 404 Error प्राप्त होता है उन्हें Broken Links कहा जाता है , ऐसे links यूजर का Experience खराब करती है इसलिए हमे इन लिंक्स को अपनी वेबसाइट से Remove करना चाहिए |

 

5 Important Technical SEO Checklist in Hindi 2023 

 

1. अपनी Website को SSL Certificate देना – जब भी हम किसी भी वेबसाइट पर Visit करते है तो हमे इस बात का जरूर ध्यान रखते की वो Website Secured है या नहीं , क्योकि कोई भी यूजर अपना समय उसी वेबसाइट पर देता है जो Secure होती है , गूगल के 200 रैंकिंग Factors मे से किसी भी वेबसाइट का SSL Certificate होना एक बहुत ही जरूरी Factor समझा जाता है किसी भी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करवाने के लिए |

एक Secured Website की पहचान कुछ इस तरह होती है यदि किसी भी वेबसाइट के Domain से पहलें HTTPS आता है तो वो Website एक Secure Website मानी जाती है |

2. अपनी वेबसाइट को Mobile Friendly बनाये – वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए जितना जरुरी उसे Secure करना है उतना ही जरूरी उस वेबसाइट को Mobile Friendly बनाना है | आजकल इंटरनेट का ज्यादा उपयोग Desktop से ना होकर स्मार्टफोन से हो गया है, इसलिए हमे User Experience को ध्यान मे रखते हुए अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना बहुत जरुरी है, इसलिए ध्यान दे की आपकी वेबसाइट मोबाइल मे भी अच्छे से काम करे और यूजर को एक अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त हो सके|

कैसे जाने की आपकी वेबसाइट Mobile Friendly है या नहीं ? इसके लिए आप गूगल के एक Tool का इस्तेमाल कर सकते है – Mobile Friendly Test

3. Webpages के Loading Speed को Fast करे – अगर हमारी वेबसाइट पूरी तरह Open होने मे ज्यादा टाइम लेती है तो इससे गूगल की नजर मे हमारी वेबसाइट पर Negative Impacts पड़ता है , आप चाहे कितना ही अच्छा Content लिख ले पर अगर यूजर के सामने हमारी वेबसाइट खुलने मे ही एक मिनट का समय लेती है तो यूजर बिना देखे ही हमारी वेबसाइट से Exit हो जाता है , जिससे सारा ट्रैफिक किस फ़ास्ट स्पीड लोडिंग वेबसाइट पर आ जाता है , इसलिए हमे अपनीं वेबसाइट की Loading Speed को बढ़ाना चाहिए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ला सके और गूगल पर रैंक करवा सके |

अब हम जानते है की आखिर किस Tool की मदद से हम अपनी वेबसाइट की Speed Check कर सकते है – Website Loading Speed Check

4. – Google Search Console मे अपनी वेबसाइट की Indexing करे –

गूगल पर रैंक होने के लिए हमे अपनी वेबसाइट का यूआरएल Google Search Console मे Submit करना होता है ताकि Google हमारी वेबसाइट के सभी Pages की Indexing कर सके और हमारी वेबसाइट रैंक हो सके | कैसे पता करे की आपकी website की Indexing हुई है या नहीं – इसके लिए आप Google Search Console मे URL Inception के Option पर Click करके वहां अपनी वेबसाइट का यूआरएल सब्मिट करके चेक कर सकते है की आपके कंटेंट की Indexing हुई है या नहीं |

Sitemap Submit
Sitemap Submit

5. वेबसाइट का Sitemap Submit करे – जब हम कोई वेबसाइट बनाते है तो उस पर हम बहुत से Pages और Category बनाते है इसलिए हमे गूगल को अपनी वेबसाइट के सभी Pages का एक Sitemap बनाकर Submit करना होता है ताकि गूगल को हमारी Website के सभी Pages को रैंक करवाने मे मदद हो सके | वेबसाइट का Sitemap कैसे Submit करे | How to Submit Sitemap to Google?

वेबसाइट का Sitemap चेक करने लिए अपने Domain के आगे Slash लगाकर Sitemap.xml को गूगल के सर्च बार मे चेक करे | अगर वेबसाइट का Sitemap होगा तो दिख जाएगा और अगर नहीं होगा तो हम Google Search Console के Sitemap वाले ऑप्शन मे जाकर अपनी वेबसाइट के नाम के आगे Sitemap.xml लिखकर Google को अपनी वेबसाइट का Sitemap Submit कर सकते है |

 

Conclusion (निष्कर्ष) -दोस्तों आशा करता हूँ की आपने इस लेख को बहुत ध्यान से पढ़ा और समझा होगा की SEO kaise kare जिसमे हमने गूगल पर रैंक होने के लिए बहुत से Factors जैसे Technical SEO क्या है और कैसे करे , On Page SEO क्या है और कैसे करे ,Off Page SEO क्या है और कैसे करे पर विस्तार से चर्चा की , जिसको करने के बाद हम ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ला सकते है और हमारी वेबसाइट या Webpages गूगल पर रैंक होने लगेंगे |

यहां ध्यान देने वाली बात ये है की किसी भी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए या वेबसाइट के सभी Pages की Indexing करने के लिए हमे Google Search Console मेअपनी वेबसाइट का Sitemap और Indexing गूगल को Submit करनी करना पड़ता है जिससे गूगल को हमारी वेबसाइट रैंक करवाने मे मदद मिलती है | अगर आपको इस लेख मे दी गयी जानकारी पसंद आयी तो आप हमे Comment Section मे अपना Review जरूर दे|

ये भी पढ़े – https://digitechskill.com/digital-marketing-se-paise-kaise-kamaye/

FAQ

Ques – 1 क्या SEO हमेशा बदलता रहता है?

हाँ ,SEO को कभी भी Fix नहीं जा सकता , जैसे जैसे Market मे न्यू अपडेट आती रहती है वैसे वैसे हमे अपने ब्लॉग को भी अपडेट करना पड़ता है ताकि हमारा ब्लॉग गूगल पर रैंक हो सके |

Ques – 2 SEO के फायदे क्या है ?

SEO करने के बहुत से फायदे है जैसे की हम SEO की मदद से अपनी वस्तओं और सेवाओं को ऑनलाइन बेच सकते है। SEO की मदद से अपनी Website पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाकर अच्छे पैसे कमा सकते है |

Ques -3 गूगल पेज को रैंक करने के लिए कितना समय आवश्यक है ?

गूगल पर कोई पेज रैंक होगा या नहीं ये इस बात पर निर्भर करता है की हमने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO किस प्रकार किया है , अगर हमने गूगल के 200 रैंकिंग factors को ध्यान मे रखते हुए ब्लॉग का SEO किया है तो हमे गूगल पर रैंक होने के लिए कम से कम 6 महीने का समय लगता है |

 Ques – 4 SEO का टारगेट क्या है?

SEO एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से हम गूगल पर 1st रैंक हासिल कर सकते है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा Traffic ला सकते हैं | SEO का टारगेट किसी भी Webpage या Article को गूगल पर रैंक करवाना है |

Ques – 5 SEO का काम कैसे करे?

SEO करने के लिए हमे सबसे ज्यादा ध्यान Keyword Research करने पर देना चाहिए , क्योकि Keyword Research करके लिखा गया कोई भी आर्टिकल गूगल मे Definitely रैंक होता है , इसके साथ ही हमे अपने ब्लॉगपोस्ट का ऑन-पेज SEO , ऑफ-पेज SEO और टेक्निकल SEO भी करना जरूरी होता है ताकि ज्यादा से लोग हमारे Webpage पर आये और हमारा Blogpost गूगल पर रैंक होने लगे |

Ques – 6 SEO कितने प्रकार के होते हैं?

SEO को हम तीन भागो मे Divide करते है – 1. On -Page SEO , 2. Off- Page SEO , और 3. Technical SEO

Ques -7 क्या 2023 मे SEO एक अच्छा करियर है?

जी हाँ , Digital Marketing के अन्तगर्त SEO मे एक अच्छा करियर है , क्योकि जैसे जैसे सबकुछ ऑनलाइन हो गया है , Marketing की फील्ड मे SEO Expert की डिमांड भी बढ़ती जा रही है , क्योकि किसी भी वस्तु या सेवा के प्रचार के लिए हमे SEO करना बहुत जरुरी हो गया है , ताकि ज्यादा से लोग हमारी वेबसाइट पर आये और ट्रैफिक बढ़ने लगे |

2 thoughts on “SEO kya hai ? SEO kaise kare | SEO tutorial in hindi 2023”

Leave a Comment